10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: 30 जून को दीघा रेल पुल व जुलाई में पाटलिपुत्र स्टेशन से दौड़ेंगी ट्रेन

फोटो – पीसी में बोले जीएम : रेल मंत्री खुद कर रहे दोनों पुल की मॉनीटरिंग संवाददाता, पटनाराज्यवासियों के लिए खुशखबरी है. दीघा रेल पुल सेतु व मुंगेर सेतु 30 जून में किसी भी सूरत में चालू हो जायेगा. ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. […]

फोटो – पीसी में बोले जीएम : रेल मंत्री खुद कर रहे दोनों पुल की मॉनीटरिंग संवाददाता, पटनाराज्यवासियों के लिए खुशखबरी है. दीघा रेल पुल सेतु व मुंगेर सेतु 30 जून में किसी भी सूरत में चालू हो जायेगा. ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. महेंद्रू घाट स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड से भी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पुलों के निर्माण की वास्तविक स्थति जानने के लिए खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलों के निरीक्षण करने के लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की दौड़ जारी है. मीडिया को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि फिलहाल पुल के निर्माण में बिंद टोली बाधक बन रही है. इसके लिए रेलवे ने राज्य सरकार से बात कर ली है. राज्य सरकार से मिल कर वहां पर अतिक्रमण हुए बिंद टोली के 503 घरों को हटा कर दूसरे जगह शिफ्ट किया जायेगा.जुलाई से दौड़ेगी पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेन पूमरे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि दीघा पुल के बाद रेलवे का पूरा ध्यान पाटलिपुत्र स्टेशन पर रहेगा. पाटलिपुत्र स्टेशन में बाधक बने मसले पर विचार कर लिया गया है. दीघा पुल के चालू होने के बाद जुलाई महीने से पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन चालू किया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने वहां से चलनेवाली ट्रेनों , अधिकारी व कर्मचारी की सूची बना ली है. सम्मेलन के दौरान जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक, दानापुर मंडल के पूर्व डीआरएम एलएम झा, वाणिज्य अधिकारी महबूब रब आदि अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें