ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ एनएमसीएच की अधिगृहीत जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम, विरोध के बीच खाली हुई जमीन
पटना सिटी: पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर एनएमसीएच की जमीन पर चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान जहां मंगलवार को पूरी तरह ठप रहा, वहीं बुधवार को पथराव व लाठीचार्ज के बीच अभियान चला. पथराव में अनुमंडल का एक फोटोग्राफर घायल हो गया है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आयी हैं. तनातनी व विरोध […]
शुरुआत में ही अतिक्रमणकारियों ने काम में बाधा डालने की कोशिश की. अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव कर व अपनी ही झोंपड़ी में आग लगा कर अभियान में रूकावट डालने की कोशिश की , लेकिन पुलिस के तत्पर रहने के कारण अतिक्रमणकारियों को पीछे हटना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज कर अवैध कब्जाधारियों को दूर तक खदेड़ डाला. कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों ने सूझ-बूझ से स्थिति को नियंत्रण में किया और अभियान जारी रखा.
अनुमंडाधिकारी अनिल राय ने बताया कि 54 अवैध कच्चे मकानों को तोड़ डाला गया . उन्होंने कहा कि टायर जला कर व पथराव कर कुछ लोगों ने अभियान में अड़ंगा डालने की कोशिश की , लेकिन सख्त रवैया अपना कर अशांति फैलानेवालों को खदेड़ डाला गया. उन्होंने बताया कि पथराव में अनुमंडल के एक फोटोग्राफर के सिर में चोट लगी, जिसका इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत आगे भी चलता रहेगा. अभियान की कमान एसडीओ अनिल राय व डीएसपी राजेश कुमार ने संभाल रखा था. इसके अलावा जिला से आये पुलिस बल व आलमगंज थाना की पुलिस सक्रिय थी. मौके पर एक वज्रवाहन भी मौजूद था.