19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून से दीघा रेल पुल पर दौड़ेगी ट्रेन, बोले जीएम- रेल मंत्री खुद कर रहे दोनों पुलों की मॉनीटरिंग

संवाददाता, पटना: राज्यवासियों के लिए खुशखबरी है. दीघा रेल पुल सेतु व मुंगेर सेतु 30 जून से किसी भी सूरत में चालू हो जायेगा. ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. महेंद्रू घाट स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड […]

संवाददाता,

पटना: राज्यवासियों के लिए खुशखबरी है. दीघा रेल पुल सेतु व मुंगेर सेतु 30 जून से किसी भी सूरत में चालू हो जायेगा. ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. महेंद्रू घाट स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड से भी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पुलों के निर्माण की वास्तविक स्थति जानने के लिए खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलों के निरीक्षण करने के लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की दौड़ जारी है.

मीडिया को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि फिलहाल पुल के निर्माण में बिंद टोली बाधक बन रही है. इसके लिए रेलवे ने राज्य सरकार से बात कर ली है. राज्य सरकार से मिल कर वहां पर अतिक्रमण हुए बिंद टोली के 503 घरों को हटा कर दूसरे जगह शिफ्ट किया जायेगा.

जुलाई से दौड़ेगी पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेन
पूमरे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि दीघा पुल के बाद रेलवे का पूरा ध्यान पाटलिपुत्र स्टेशन पर रहेगा. पाटलिपुत्र स्टेशन में बाधक बने मसले पर विचार कर लिया गया है. दीघा पुल के चालू होने के बाद जुलाई महीने से पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन चालू किया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने वहां से चलनेवाली ट्रेनों , अधिकारी व कर्मचारी की सूची बना ली है. सम्मेलन के दौरान जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक, दानापुर मंडल के पूर्व डीआरएम एलएम झा, वाणिज्य अधिकारी महबूब रब आदि अधिकारी मौजूद थे.

यात्री सुविधा पर खर्च होगी 10} राशि : जीएम
26 मई से शुरू रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा से जहां यात्रियों की परेशानी का पता चलेगा, वहीं रेलवे को अपनी खामियां सुधारने में भी आसानी होगी. यह कहना है पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल का. जीएम ने कहा कि पखवारा का मकसद लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि यदि यात्री रेल गाड़ियों व रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलने से रोकने में सहयोग करेंगे, तो हर जगह सफाई दिखेगी. यदि कहीं कमी है,तो उसे भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने रेल अधिकारियों को भी नियमित सफाई का निर्देश दिया. रेलवे बजट में इस बार 10 फीसदी राशि यात्री सुविधाओं पर खर्च करने का निर्देश है ताकि यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिले. महाप्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने नयी योजना तैयार की है. आम लोगों की शिकायत दर्ज करने के लिए कम्पलेन पोर्टल तैयार किया गया है. मोबाइल के जरिये यात्री शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पूर्व मध्य रेल के बड़े स्टेशनों पर आरओ मशीन लगायी गयी है. इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाओं को लेकर भी काम तेजी से किये जा रहे हैं.

उपलब्धियां
त्न चलती ट्रेन में एफआइआर की सुविधा
त्न 212 स्टेशनों पर गेट मित्र तैनात
त्न माल भाड़े का भुगतान इ पेमेंट से करने की सुविधा
त्न सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ में बढ़ोतरी
त्न तीन स्टेशनों पर खोले गये मिल्क स्टॉल
त्न 28 स्टेशनों पर एनाउंसमेंट की सुविधा
त्न चार नये प्लेटफॉर्म व 10 का विस्तार

आज अधिकारी करेंगे जंकशन का निरीक्षण
रेल उपभोक्ता पखवारा के तीसरे दिन पटना जंकशन का निरीक्षण रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा) ओम प्रकाश करेंगे. वह राजेंद्रनगर टर्मिनल व पटना सिटी स्टेशन भी जायेंगे. दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्यकारी निदेशक सवारी गाड़ी व प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों से बात करेंगे व पखवारा को सफल बनाने के लिए निर्देश देंगे.

उपभोक्ता पखवारे पर रेलवे ने निकाला रोड शो
पटना. रेलवे की ओर से 26 मई से 9 जून तक मनाये जा रहे रेल उपभोक्ता पखवारा के दूसरे दिन बुधवार को पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर शहर में रोड शो निकाला गया. रोड शो रेलवे स्टेशन से शुरू हो कर कई चौक चौराहे होते हुए वापस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर खत्म हुई. पूमरे के मुख्य लेखाधिकारी एसके मल्लिक के नेतृत्व में सभी रेलवे के अधिकारियों के हाथों में स्टेशनों पर साफ-सफाई, मानव रहित क्रासिंग पर सावधानी बरतने, गंदगी हटाने जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर उठा रखी थीं. जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पूमरे की ओर से इस पखवारे के दौरान स्टेशन और ट्रेनों में खान-पान की व्यवस्था का निरीक्षण करके कमियों को दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें