लॉटरी से आवंटित होंगे स्कूल

पटना: 34,540 कोटि के बचे 2,413 पदों पर बहाल होनेवाले शिक्षकों को लॉटरी के जरिये स्कूलों का आवंटन किया जायेगा. स्कूलों के आवंटन के बाद उन्हें 20 जून को सभी अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दे दिया जायेगा. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी. ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:18 AM
पटना: 34,540 कोटि के बचे 2,413 पदों पर बहाल होनेवाले शिक्षकों को लॉटरी के जरिये स्कूलों का आवंटन किया जायेगा. स्कूलों के आवंटन के बाद उन्हें 20 जून को सभी अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दे दिया जायेगा. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी. ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 19 जून तक बचे पदों पर अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हर हाल में कर ली जाये. इसके बाद 20 जून तक औपबंधिक नियुक्ति पत्र कर दिया जाये. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एक जून तक अभ्यर्थियों के बारे में पूर्व में नियुक्ति, काउंसेलिंग में अनुपस्थिति और संदिग्ध प्रमाण पत्र व जिन अभ्यर्थी का दावा अस्वीकृत हुआ है उसकी सूचना एक जून तक प्राथमिक शिक्षा निदेशक को इ मेल के जरिये भेज देंगे.

1913 पदों के लिए वैसे अभ्यर्थियों जिन्होंने 2012 की नियुक्ति प्रक्रिया में कुछ कारणों से शामिल नहीं हुए थे, उनके बाद ही काउंसेलिंग व नियुक्ति की कार्रवाई की जायेगी. इनके प्रमाण पत्रों व आवश्यक कागजातों की जांच के बाद ही डीइओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी व जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त वरीय उपसमाहर्ता की मौजूदगी में लॉटरी के जरिये स्कूलों का आवंटन किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी. ने सभी डीइओ व डीपीओ (स्थापना) को निर्देश दिया है कि 34,540 कोटि के वैसे 366 शिक्षकों के लंबित मामले व 118 मामले जो पूर्व में ही अयोग्य घोषित कर दिये गये थे उसके मूल आवेदन पत्र स्क्रूटनी के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कैंप में उपलब्ध करायेंगे. चार जून को पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा व सारण प्रमंडल के सभी जिले और पांच जून को पटना, तिरहुत, मगध व मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों की बीएसएससी के सचिव के सामने सभी लंबित मामले व अयोग्य घोषित किये गये मामले पर अभ्यर्थी वार अपनी संक्षिप्त टिप्पणी आवेदन के साथ देंगे.

Next Article

Exit mobile version