गृहरक्षकों ने किया एसपी का घेराव
(फोटो)गोपालगंज. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई के बैनर तले गृहरक्षकों की हड़ताल गुरुवार को 14वें दिन भी जारी रही. गृहरक्षकों ने एसपी का घेराव करने के लिए समाहरणालय के गेट को घंटों जाम रखा. इस दौरान उन्होंने सरकारी विरोधी नारे लगाये. बाद में एसपी अनिल कुमार सिंह ने शिष्टमंडल से वार्ता कर […]
(फोटो)गोपालगंज. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई के बैनर तले गृहरक्षकों की हड़ताल गुरुवार को 14वें दिन भी जारी रही. गृहरक्षकों ने एसपी का घेराव करने के लिए समाहरणालय के गेट को घंटों जाम रखा. इस दौरान उन्होंने सरकारी विरोधी नारे लगाये. बाद में एसपी अनिल कुमार सिंह ने शिष्टमंडल से वार्ता कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब जाकर समाहरणालय गेट जाम से मुक्त हुआ. इसके बाद गृहरक्षकों ने शहर में प्रदर्शन किया. सांईं मंदिर परिसर में सभी धरने पर बैठ गये. धरने को केंद्रीय प्रतिनिधि धनंजय गिरि, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, घनश्याम पांडेय, वशिष्ठ गिरि आदि नेताओं ने संबोधित किया.