संवाददाता,
पटना: सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया. पिछले साल की तुलना में इस बार पटना जोन का रिजल्ट भले ही 0.2 फीसदी कम रहा, लेकिन इसकी तुलना में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है. इस बार भी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर दिखा. जहां लड़कियां 95.54 परसेंट पास हुई वहीं लड़कों का पास परसेंटेज 90.34 परसेंटेज पर सिमट गया. अब तक के मिले स्कूलों के रिजल्ट के अनुसार हर स्कूल में 60 से 70 फीसदी तक छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है.
इस बार पटना जोन से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 1 लाख 43 हजार 51 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें एक लाख 40 हजार के लगभग छात्रों को सफलता मिली है. पटना जोन का पास परसेंटेज इस बार तो कम हो गया, लेकिन 10 सीजीपीए प्राप्त करने में पटना जोन पिछले साल की तुलना में बेहतर किये. 2014 में जहां पटना के तमाम स्कूलों से लगभग पांच सौ छात्रों को ही 10 सीजीपीए में शामिल हो पाये थे, वहीं 2015 मे पटना जोन से 40 हजार छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. पटना के स्कूलों में लगभग दो हजार छात्र 10 सीजीपीए के ग्रेड में आये हैं. स्कूलों की माने तो पिछले दो सालों में इस बार 10वीं का रिजल्ट बेहतर हुआ है.