अखंड अष्टयाम को लेकर कलशयात्रा
तरैया (सारण). प्रखंड के नेवारी गांव में गुरुवार को कलशयात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ. कलशयात्रा में 251 युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से निकली, जो नेवारी बाजार होती हुई गोविंदपुर नदी घाट पहुंची. वहां जलभरी की गयी. कलशयात्रा में गाजे-बाजे से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु […]
तरैया (सारण). प्रखंड के नेवारी गांव में गुरुवार को कलशयात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ. कलशयात्रा में 251 युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से निकली, जो नेवारी बाजार होती हुई गोविंदपुर नदी घाट पहुंची. वहां जलभरी की गयी. कलशयात्रा में गाजे-बाजे से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. इसमें मुख्य रूप से अशर्फी राय, पुण्यदेव राय, छदु सिंह, दीनानाथ राय, अखिलेश यादव, दीपक कुमार, लक्ष्मण राय, मेवालाल राय समेत कई लोग उपस्थित थे.