भूकंपरोधी बांध व नहरों के निर्माण का जल संसाधन विभाग के अभियंता लेंगे प्रशिक्षण
पहले चरण में 33 अभियंताओं को मिलेगा प्रशिक्षण संवाददाता, पटना इस वर्ष बिहार में कई चरणों में आये भूकंप से जल संसाधन विभाग भी हरकत में आया है. जल संसाधन विभाग ने अपने 33 अभियंताओं को भूकंपरोधी तकनीक से बांध व नहरों के निर्माण का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. जल संसाधन विभाग के […]
पहले चरण में 33 अभियंताओं को मिलेगा प्रशिक्षण संवाददाता, पटना इस वर्ष बिहार में कई चरणों में आये भूकंप से जल संसाधन विभाग भी हरकत में आया है. जल संसाधन विभाग ने अपने 33 अभियंताओं को भूकंपरोधी तकनीक से बांध व नहरों के निर्माण का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. जल संसाधन विभाग के 33 अभियंताओं को भूकंपरोधी बांध व नहरों के निर्माण का प्रशिक्षण पटना में दिया जायेगा. जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव विपिन बिहारी मिश्र ने गुरुवार को बताया कि वाल्मी, पटना में 33 अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ पटना के ही अभियंता प्रशिक्षित नहीं होंगे, बल्कि पूर्णिया, सीतामढ़ी, मोतिहारी, समस्तीपुर, पलामू, गया, जयनगर और मुजफ्फरपुर के भी अभियंता प्रशिक्षित होंगे.