बिवरेज कर्मियों को भी मिले लाभ: महासंघ
पटना . बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को भी राज्यकर्मियों की तरह छठा वेतन मिले. उक्त मांग गुरुवार को बिहार लोक उपक्रम कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोरचा के संगठन मंत्री जगदीश मंडल ने की है. उन्होंने बताया कि मोरचा ने मुख्यमंत्री,मंत्री व विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कॉरपोरेशन में लंबित […]
पटना . बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को भी राज्यकर्मियों की तरह छठा वेतन मिले. उक्त मांग गुरुवार को बिहार लोक उपक्रम कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोरचा के संगठन मंत्री जगदीश मंडल ने की है. उन्होंने बताया कि मोरचा ने मुख्यमंत्री,मंत्री व विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कॉरपोरेशन में लंबित मुकदमों को आपसी सुलह से सुलझाने की भी मांग की गयी है.