पटना, वैशाली, बांका समेत कई जिलों में फिर से बंटेंगे नियुक्ति पत्र

संवाददाता, पटना मई महीने में हाइ व प्लस टू स्कूलों में चली शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में पटना, वैशाली, बांका समेत कई जिलों में नियुक्ति पत्र नहीं बंट सका. ऐसे सभी जिले जहां हाइ व प्लस टू स्कूल के लिए पांच व सात मई को नियुक्ति पत्र नहीं बांटा गया है वहां फिर से नियुक्ति पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:06 PM

संवाददाता, पटना मई महीने में हाइ व प्लस टू स्कूलों में चली शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में पटना, वैशाली, बांका समेत कई जिलों में नियुक्ति पत्र नहीं बंट सका. ऐसे सभी जिले जहां हाइ व प्लस टू स्कूल के लिए पांच व सात मई को नियुक्ति पत्र नहीं बांटा गया है वहां फिर से नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से इसकी रिपोर्ट मांगा है. सभी जिलों से रिपोर्ट मिल जाने के बाद शिक्षा विभाग फिर से नियुक्ति की तारीख देगा. कुछ जिलों से आयी रिपोर्ट से साफ हुआ है कि शिक्षकों की हड़ताल की वजह से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया बाधित हुई. कई जिलों ने तो शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर नियुक्ति पत्र बांटने के लिए अनुमति भी मांगी थी. नियुक्ति पत्र नहीं बंटने और कोई नया तारीख की घोषणा नहीं होने की वजह से कई अभ्यर्थी गुरुवार को शिक्षा विभाग पहुंचे. वहां उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी समस्या रखी. इस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति के लिए जल्द ही तारीख का एलान करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version