तीन माह में नगर निकायों का निरीक्षण रिपोर्ट भेजने का निर्देश
संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और अनुमंडल पदाधिकारियों को उनके क्षेत्राधीन नगर निकायों की जांच करे. कम से कम तीन माह में एक बार जांच कर उसका प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाये. आयुक्तों और जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के नगर निगम और नगर परिषद कार्यालयों का निरीक्षण करना है जबकि अनुमंडल […]
संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और अनुमंडल पदाधिकारियों को उनके क्षेत्राधीन नगर निकायों की जांच करे. कम से कम तीन माह में एक बार जांच कर उसका प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाये. आयुक्तों और जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के नगर निगम और नगर परिषद कार्यालयों का निरीक्षण करना है जबकि अनुमंडल पदाधिकारियों को नगर पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण करना है. विभाग ने पदाधिकारियों को इसके साथ ही एक चेकलिस्ट भेजा है जिसके आधार पर नगर निकायों के कार्यालयों का निरीक्षण करना है. इसमें वित्तीय प्रबंधन, योजना संबंधी विवरण, स्थापना संबंधी मामले, विधानमंडल, मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त संबंधी मामलों की जांच कर प्रतिवेदन तैयार कर रिपोर्ट भेजना है.