चार्जशीटेड वाहन चोरों का सत्यापन करेगी पुलिस

संवाददाता, पटना वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए एसएसपी ने तीनों सिटी एसपी को अपने-अपने इलाके में वैसे अपराधियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने का निर्देश दिया है, जो वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं और उनके मामलों में चार्जशीट भी दायर हो चुकी है. एसएसपी ने इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:06 PM

संवाददाता, पटना वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए एसएसपी ने तीनों सिटी एसपी को अपने-अपने इलाके में वैसे अपराधियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने का निर्देश दिया है, जो वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं और उनके मामलों में चार्जशीट भी दायर हो चुकी है. एसएसपी ने इन वाहन चोरों की गतिविधियों पर निगाह रखने का निर्देश दिया है. आमतौर पर वाहन चोर जेल से निकलने के बाद फिर से वाहन चोरी के धंधे में लग जाते हैं, इस बात का खुलासा हो चुका है, इसलिए उनकी गतिविधियों पर नजर रखने से यह जानकारी अवश्य मिलेगी कि वे अभी किस धंधे से जुड़े हैं.क्विक मोबाइल व गश्ती टीम को जिम्मेवारीचार्जशीटेड वाहन चोरों के सत्यापन के लिए क्विक मोबाइल के जवानों व गश्ती टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. वे अपने स्तर से सत्यापन तो करेंगे ही, जरूरत होने पर आरोपित के घर पर भी जाकर या फिर आस-पड़ोस से उसके संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version