बुलेट पर भी चोरों की नजर
पटना .शहर में आमतौर पर बुलेट चोरी की घटनाएं न के बराबर होती हैं, लेकिन अब चोरों के निशाने पर बुलेट मोटरसाइकिल भी है. श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में दिवाकर कुमार (ए एन कॉलेज, बोरिंग रोड के समीप) की बुलेट बुधवार की देर रात चोरों ने चुरा ली. दिवाकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी […]
पटना .शहर में आमतौर पर बुलेट चोरी की घटनाएं न के बराबर होती हैं, लेकिन अब चोरों के निशाने पर बुलेट मोटरसाइकिल भी है. श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में दिवाकर कुमार (ए एन कॉलेज, बोरिंग रोड के समीप) की बुलेट बुधवार की देर रात चोरों ने चुरा ली. दिवाकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. खास बात यह है कि उनका आवास श्रीकृष्णापुरी थाने के समीप में ही है.