सोनाटा ने लांच किया शगुन वाच – विज्ञापन
संवाददाता, पटना सोनाटा ने शादी के मौसम के लिए वेडिंग कलेक्शन लांच किया है. कलेक्शन में 30 घडि़यां शामिल हैं. इसमें महिलाओं के लिए ब्रेसलेट और पुरुषों के लिए दिन व तारीख वाली घडि़यां शामिल हैं. इसकी कीमत 899 से लेकर 2599 रुपये के बीच है. वेडिंग कलेक्शन की सबसे खास पेशकश शगुन वाच है. […]
संवाददाता, पटना सोनाटा ने शादी के मौसम के लिए वेडिंग कलेक्शन लांच किया है. कलेक्शन में 30 घडि़यां शामिल हैं. इसमें महिलाओं के लिए ब्रेसलेट और पुरुषों के लिए दिन व तारीख वाली घडि़यां शामिल हैं. इसकी कीमत 899 से लेकर 2599 रुपये के बीच है. वेडिंग कलेक्शन की सबसे खास पेशकश शगुन वाच है. पहली बार एक घड़ी ऐसा डिजाइन में पेश की गयी है, जिसमें ब्रेसलेट और घड़ी का अनोखा मिश्रण है.