एमसीआइ की अगली मीटिंग में होगा सीटों पर निर्णय
संवाददाता,पटनासूबे के मेडिकल कॉलेजों की सीट बचाने के लिए पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दिल्ली में थे,लेकिन बुधवार की देर रात गुरुवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी गयी. ऐसे में प्रधान सचिव ने फिरे से एमसीआइ के समक्ष अपना पक्ष रखा है. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि […]
संवाददाता,पटनासूबे के मेडिकल कॉलेजों की सीट बचाने के लिए पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दिल्ली में थे,लेकिन बुधवार की देर रात गुरुवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी गयी. ऐसे में प्रधान सचिव ने फिरे से एमसीआइ के समक्ष अपना पक्ष रखा है. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि एमसीआइ शिक्षकों की कमी को लेकर बार-बार आपत्ति जता रहा है. इस कारण इस बार हमने सभी कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या का अलग ब्योरा बनाया है. अगले एक माह में कितने और शिक्षक बहाल होंगे. इसके बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब अगली मीटिंग की तारीख तय होने के बाद ही बाकी बात साफ होगी,लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जो होगा वह सूबे के मेडिकल छात्रों के हित में होगा.