जनसधारण एक्सप्रेस के यात्रियों का पटना कुर्ला पर कब्जा, हंगामा
संवाददाता, पटनाआनंद विहार से दानापुर आयी जन साधारण एक्सप्रेस के यात्रियों ने दानापुर स्टेशन पर जम कर उत्पात मचाया. जानकारी के अभाव में यात्री बार-बार जन साधारण एक्सप्रेस को पटना जंकशन तक ले जाने की मांग कर रहे थे. दरअसल गुरुवार को आनंद विहार से दानापुर तक आनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को यह नहीं […]
संवाददाता, पटनाआनंद विहार से दानापुर आयी जन साधारण एक्सप्रेस के यात्रियों ने दानापुर स्टेशन पर जम कर उत्पात मचाया. जानकारी के अभाव में यात्री बार-बार जन साधारण एक्सप्रेस को पटना जंकशन तक ले जाने की मांग कर रहे थे. दरअसल गुरुवार को आनंद विहार से दानापुर तक आनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को यह नहीं मालूम हो पाया कि अब ट्रेन राजेंद्र नगर तक नहीं जा पायेगी. ऐसे में परेशान यात्री स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में पहुंच कर ट्रेन को राजेंद्र नगर टर्मिनल तक ले जाने की मांग कर रहे थे. वहीं अधिकारियों ने जब बताया कि अब ट्रेन सिर्फ दानापुर तक ही रहेगी, तो इस पर यात्री नाराज हो गये और हंगामा करने लगे. कोई विकल्प नहीं मिली तो यात्रियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी कुर्ला पटना एक्सप्रेस में यात्रियों ने कब्जा जमा लिया. स्थिति यह थी कि कुर्ला एक्सप्रेस के एसी कोच से स्लीपर कोच तक यात्रियों का कब्जा जमा हुआ था. ऐसे में कुर्ला पटना के यात्रियों ने नाराजगी जतायी और स्टेशन प्रबंधक से शिकायत की. इस पर रेलवे पुलिस ने जन साधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को बल पूर्वक हटाया और उक्त ट्रेन को कब्जे से मुक्त करा कर गंतव्य स्टेशन तक भेजा.