25 लाख की योजना के लिए मांगा प्राक्कलन
संवाददाता,पटना पटना नगर निगम के मुख्य नगर अभियंता ने सभी अंचलों के कार्यपालक अभियंताओं से वार्डों में 15 और 10 लाख की योजना का प्राक्कलन मांगा है, जहां योजना बची हुई है. उन्हें सात दिनों का समय दिया गया है ताकि वे मुख्य नगर अभियंता को प्राक्कलन तैयार कर सुपुर्द कर दें. मुख्य अभियंता ने […]
संवाददाता,पटना पटना नगर निगम के मुख्य नगर अभियंता ने सभी अंचलों के कार्यपालक अभियंताओं से वार्डों में 15 और 10 लाख की योजना का प्राक्कलन मांगा है, जहां योजना बची हुई है. उन्हें सात दिनों का समय दिया गया है ताकि वे मुख्य नगर अभियंता को प्राक्कलन तैयार कर सुपुर्द कर दें. मुख्य अभियंता ने राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को वार्ड 28 में स्टेशन रोड तथा एग्जिबिशन रोड में ऊपरी पुल निर्माण के दौरान सिवरेज लाइन और क्षतिग्रस्त मैनहोल को फिर बनाने के लिए पत्र लिखा है. उन्हें कहा गया है कि कुल छह स्थानों पर सिवरेज और मैनहोल में क्षति हुई है. उन स्थानों पर पुन: निर्माण के लिए प्राक्कलन भी सौंप दिया गया है.