छात्रों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, मारपीट
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र से मिलने को अड़े थे मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यसंवाददाता, दरभंगास्मार्ट सिटी में दरभंगा, सहरसा व पूर्णिया को शामिल करने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों व पुलिस के बीच गुरुवार को जम कर धक्का-मुक्की हुई. सभी सदस्य जागरूकता अभियान पर निकले थे. छात्रों को बहुउद्देश्यीय भवन में […]
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र से मिलने को अड़े थे मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यसंवाददाता, दरभंगास्मार्ट सिटी में दरभंगा, सहरसा व पूर्णिया को शामिल करने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों व पुलिस के बीच गुरुवार को जम कर धक्का-मुक्की हुई. सभी सदस्य जागरूकता अभियान पर निकले थे. छात्रों को बहुउद्देश्यीय भवन में हो रहे कार्यक्रम स्थल से हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. किसी तरह पुलिस जीप में डाल कर यूनियन के सदस्यों को वहां से हटाया गया. ये सभी केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र से मिलने की जिद पर अड़े थे. जानकारी के अनुसार, मंत्री श्री मिश्र के आचार्य सुमन चौक के समीप स्थित मल्टीपर्पस हाउस में आने की सूचना यूनियन के सदस्यों को मिली. मंत्री के आने से पहले यूनियन के अनूप कुमार के नेतृत्व में सदस्य हाथ में मांगों का परचा लिये वहां जुट गये. करीब दर्जन भर सदस्य मंत्री से मिलने के लिए जमे थे.