पटना जंकशन पर बनेगी प्रीमियम पार्किंग

– रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (संरक्षा) ने दिये निर्देशसंवाददाता, पटनारेलवे अपने पार्किंग स्थलों का प्रीमियम पार्किंग के तौर पर आधुनिकीकरण करने जा रहा है. नयी सुविधा के तहत ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. पार्किं गकी दर समय पर निर्भर करेगी यानी व्यस्त घंटों में पार्किंग चार्ज ज्यादा होगा. पार्किंग के अलावा पटना जंकशन पर कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:06 AM

– रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (संरक्षा) ने दिये निर्देशसंवाददाता, पटनारेलवे अपने पार्किंग स्थलों का प्रीमियम पार्किंग के तौर पर आधुनिकीकरण करने जा रहा है. नयी सुविधा के तहत ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. पार्किं गकी दर समय पर निर्भर करेगी यानी व्यस्त घंटों में पार्किंग चार्ज ज्यादा होगा. पार्किंग के अलावा पटना जंकशन पर कई सुविधाओं का विस्तार होगा. दरअसल पटना जंकशन पर गुरुवार को रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (संरक्षा) ओमप्रकाश ने निरीक्षण किया. पार्किंग की हो रही समस्या को लेकर उन्होंने नया प्लान बनाया और इसे जल्द लागू करने को कहा. कार्यकारी निदेशक ने कहा कि पटना जंकशन बहुत जल्द आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. जंकशन पर वीआइपी रिटायरिंग रूम बनेगा. स्टार होटल की तर्ज पर बनाये जाने वाले इस लांज की जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने कहा कि प्राइवेट होटल से यहां के रूम का चार्ज काफी कम होगा और सुविधा उससे भी अच्छी होगी. रेलवे रिटायरिंग रूम बना कर आइआरसीटीसी को सौंप देगी. नये रिटायरिंग रूम पार्सल ऑफिस के पास बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version