बारिश से पहले हो जीरो प्वाइंट संप हाउस का निर्माण
पटना . विधायक अरुण सिन्हा ने कंकड़बाग जलजमाव की समस्या के निदान के लिए अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर प्रस्तावित संप हाउस को बरसात से पहले बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के प्रयास के बाद ही राज्य जल पर्षद के एमडी ने 7.5 करोड़ की लागत से संप हाउस लगाने […]
पटना . विधायक अरुण सिन्हा ने कंकड़बाग जलजमाव की समस्या के निदान के लिए अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर प्रस्तावित संप हाउस को बरसात से पहले बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के प्रयास के बाद ही राज्य जल पर्षद के एमडी ने 7.5 करोड़ की लागत से संप हाउस लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है,जो स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि योजना तत्काल शुरु आत की जानी चाहिए. योजना से कंकड़बाग,अशोक नगर,रामलखन पथ व पोस्टल पार्क समेत दर्जनों मुहल्ले के करीब दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित होती है.