पटना एम्स ने मरीज को लौटायी आंख की रोशनी

संवाददाता,पटनापटना एम्स के नेत्र रोग विभाग में गुरुवार को रेटिनल डिटैचमेंट की सफल सर्जरी की गयी. इसके पहले भी दो सर्जरी हो चुकी है. विभाग के अभिषेक आनंद, डॉ भवेश, डॉ आस्था,डॉ अतुल,डॉ आलोक और डॉ देव कांत ने मिल कर जहानाबाद की चित्रलेखा देवी (56) का ऑपरेशन किया है. डॉ आनंद ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:06 AM

संवाददाता,पटनापटना एम्स के नेत्र रोग विभाग में गुरुवार को रेटिनल डिटैचमेंट की सफल सर्जरी की गयी. इसके पहले भी दो सर्जरी हो चुकी है. विभाग के अभिषेक आनंद, डॉ भवेश, डॉ आस्था,डॉ अतुल,डॉ आलोक और डॉ देव कांत ने मिल कर जहानाबाद की चित्रलेखा देवी (56) का ऑपरेशन किया है. डॉ आनंद ने बताया कि इस बीमारी में मरीज के आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली जाती है और यह बीमारी भी अचानक से होता हैं. इसकी सर्जरी जटिल होती है और इसमें समय लगता है, लेकिन इस सर्जरी में सबसे अच्छी बात यह है कि अगर मरीज का ऑपरेशन तीन माह के भीतर हो जाता है,तो आंख की रोशनी पूरी तरह से वापस आ जाता है. इसलिए जरूरी है कि इस बीमारी का पता चलते ही इसका तुरंत ऑपरेशन कराया जाये. फिलहाल यह सुविधा बिहार के किसी भी संस्थान में नहीं है. मरीजों को इसके इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था और निजी अस्पतालों में काफी खर्च आता है. उन्होंने कहा कि एम्स में इस ऑपरेशन का महज 2500 रुपया लगता है.

Next Article

Exit mobile version