स्कॉर्पियो ने पहले रिक्शे में मारा धक्का फिर कार में, रिक्शाचालक की मौत
पटना: गुरुवार को विधान सभा के समीप आवास बोर्ड के कार्यालय के सामने तीव्र गति से आ रही उजले रंग की स्कॉर्पियो (बीआर-10पीए 2111) ने विपरीत दिशा से आ रही रिक्शे में जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें रिक्शा चालक मुनेश्वर भगत (छपरा) सड़क पर गिर पड़ा और गाड़ी का चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया. […]
पटना: गुरुवार को विधान सभा के समीप आवास बोर्ड के कार्यालय के सामने तीव्र गति से आ रही उजले रंग की स्कॉर्पियो (बीआर-10पीए 2111) ने विपरीत दिशा से आ रही रिक्शे में जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें रिक्शा चालक मुनेश्वर भगत (छपरा) सड़क पर गिर पड़ा और गाड़ी का चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
भागने के क्रम में स्कॉर्पियो के चालक अतुल कुमार (पत्रकार नगर) अपने आगे जा रही इनोवा गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी रूक गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया और चालक अतुल की पिटाई कर दी. गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सचिवालय पुलिस ने किसी तरह भीड़ के कब्जे से चालक को निकाला और उसे अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर ट्रैफिक थाने को सौंपा.
झारखंड में पदास्थापित डीएसपी का भतीजा है चालक
चालक अतुल छात्र है और वह झारखंड के रामगढ़ में पदस्थापित एक डीएसपी का भतीजा है. उसके पिता प्रह्लाद शर्मा सरकारी विभाग के कर्मचारी है, जबकि मुनेश्वर भगत पटना के गर्दनीबाग निवासी रंजय प्रसाद का रिक्शा चलाते थे और अकेले ही पटना में रहते थे. वे सचिवालय थाने से आवास बोर्ड के कार्यालय की ओर जा रहे थे और उसी समय घटना घटी. स्कॉर्पियो में अतुल के साथ उसका पूरा परिवार भी था. हालांकि उन लोगों के साथ किसी ने मारपीट नहीं की. सचिवालय थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी जब्त कर कार्रवाई कर रही है.