चिकित्सक हत्याकांड: भाई ने करायी डॉक्टर की हत्या

पटना/ फुलवारीशरीफ. पुनपुन के जय माता दी नर्सिग होम के मालिक डॉ संजय के हत्या मामले में उनके भाई मनोज व उसके साढू के बेटे नीतिश के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. हत्या के पीछे उनके अगल-बगल दोनों भाइयों के चल रहे नर्सिग होम के विवाद को मुख्य वजह बताया जा रहा है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:55 AM
पटना/ फुलवारीशरीफ. पुनपुन के जय माता दी नर्सिग होम के मालिक डॉ संजय के हत्या मामले में उनके भाई मनोज व उसके साढू के बेटे नीतिश के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. हत्या के पीछे उनके अगल-बगल दोनों भाइयों के चल रहे नर्सिग होम के विवाद को मुख्य वजह बताया जा रहा है. इससे पहले डॉ संजय के कंपाउंडर की भी हत्या की गयी थी. कंपाउंडर हत्याकांड में भी मनोज पर आरोप लगाया गया, तभी से वह फरार चल रहा है.
मृत डॉ संजय की पत्नी सीमा ने आरोप लगाया है कि उनके पति को मारने के लिए उसके भाई मनोज ने अपराधियों को सुपारी दी थी. उन्होंने कहा कि कंपाउंडर राजेश राम की चाकू से गोद कर की गयी हत्या के मामले में भी मनोज का नाम सामने आया था. सीमा के बयान पर परसा बाजार थाने में मनोज कुमार सिंह व टंडवा निवासी उसके साढू के पुत्र नीतिश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
नर्सिग होम का झगड़ा मुख्य वजह : दरअसल डॉ संजय का जय माता दी नर्सिग होम पहले एतवारपुर में चलता था, जबकि उसका भाई मनोज पुनपुन बांध स्थित स्टैंड के पास न्यू जय माता दी नर्सिग होम चलाता था. बाद में संजय ने भी अपना नर्सिग होम एतवारपुर से हटा कर पुनपुन बांध के पास ही ले आया. दोनों नर्सिग होम के एक ही जगह हो जाने से दोनों में अक्सर विवाद होता था.

Next Article

Exit mobile version