profilePicture

शहर में जाम की समस्या विकराल

पटना. शहर में आये दिन जाम की समस्या विकराल हो गयी है. एक तो बेतरतीब ढंग से कॉलोनियों के बनने से सड़कें संकुचित हो रही है. हर दिन सैंकड़ों की संख्या में गाडि़यां शोरूम से निकल रही है. लेकिन उस हिसाब से सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ रही है. शहर के मुख्य चौराहों की हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 3:04 PM

पटना. शहर में आये दिन जाम की समस्या विकराल हो गयी है. एक तो बेतरतीब ढंग से कॉलोनियों के बनने से सड़कें संकुचित हो रही है. हर दिन सैंकड़ों की संख्या में गाडि़यां शोरूम से निकल रही है. लेकिन उस हिसाब से सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ रही है. शहर के मुख्य चौराहों की हालत भी कमोबेश खराब है. फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय प्रशासन के सामने सब चीज होते हुए भी समस्या से अनजान बने हुए हैं. स्टेशन रोड जाने वाली सड़क की हालत सबसे बदतर है. समस्या है कि एक तो सड़क की चौड़ाई पुल बनने के कारण लगभग आधी हो गयी है और उस पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करने से दिन भर जाम की समस्या से लोग बेहाल रहते हैं. कभी-कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर स्थानीय प्रशासन खानापूर्ति करती है. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जाम की समस्या से निजात पाने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version