स्वराज संवाद कल, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और प्रो. आनंद होंगे शामिल

– श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा आयोजन- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान और स्वराज अधिकारों पर होगी चर्चासंवाददाता, पटनाबिहार को उसकी जातिवादी पहचान और आपराधिक छवि से मुक्त कराने के उद्देश्य से 31 मई को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वराज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को प्रख्यात नेता योगेंद्र यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 6:05 PM

– श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा आयोजन- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान और स्वराज अधिकारों पर होगी चर्चासंवाददाता, पटनाबिहार को उसकी जातिवादी पहचान और आपराधिक छवि से मुक्त कराने के उद्देश्य से 31 मई को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वराज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को प्रख्यात नेता योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और प्रो. आनंद संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी स्वराज अभियान के बिहार प्रभारी प्रणव प्रकाश ने शुक्रवार को युवा आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि बिहार को इन सब से मुक्त करा कर आम जन मानस की आवाज बनाने की सोच के साथ स्वराज अभियान काम कर रही है. इसकी सोच है एक ऐसा तंत्र, जो आम आदमी से जुड़ा हो. छोटी सी छोटी निर्णयों पर आम आदमी की भागीदारी हो. इसके लिए एक ऐसा स्वराज बनाये, जो गांधी वादी विचार धारा के साथ-साथ समाजवादी विचार धारा के साथ काम कर सके. चलाया जा रहा संपर्क अभियानअभियान के संयोजक देवनाथ देवन ने बताया कि इसके लिए जिले में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक, अभिभाषण, पदयात्रा व कार्यकर्ताओं की टीम लोगों से जुड़ रहे हैं. कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अब तक 6550 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. मौके पर स्वराज अभियान बिहार के सचिव निर्मलेंदु वर्मा व कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित रहें.

Next Article

Exit mobile version