शत्रुघ्न ने संसदीय क्षेत्र से ‘लापता’ होने के आरोप को किया खारिज

पटना : अपने संसदीय क्षेत्र से पटना साहिब से ‘लापता’ रहने और लोगों की आवश्कताओं की अनदेखी के आरोप को खारिज करते हुए भाजपा सांसद, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक स्वार्थ के चलते इसतरह का आरोप लगाया जा रहा है. सिन्हा ने कहा, ‘‘फिल्मस्टार और अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:33 PM

पटना : अपने संसदीय क्षेत्र से पटना साहिब से ‘लापता’ रहने और लोगों की आवश्कताओं की अनदेखी के आरोप को खारिज करते हुए भाजपा सांसद, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक स्वार्थ के चलते इसतरह का आरोप लगाया जा रहा है.

सिन्हा ने कहा, ‘‘फिल्मस्टार और अन्य मशहूर हस्तियां, जिनके बारे में आमतौर पर आरोप लगाया जाता है कि वे रातों-रात गायब हो जाते हैं. मैं उनमें से नहीं हूं। पार्टी के ही कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक स्वार्थ के चलते इसतरह का आरोप लगाया जा रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी बार सांसद चुने जाने पर पिछले एक साल के दौरान सांसद निधि के जरिए सडक निर्माण, सामुदायिक भवन, एंबुलेंस और चापाकल लगाए जाने सहित अन्य की कुल 156 अनुशंसाएं कर चुके हैं जिसमें 39 स्वीकृत हो चुकी हैं और बाकी प्रक्रियाधीन हैं.’’

सिन्हा ने आज कहा कि उनके लगातार प्रयास के कारण कंकडबाग इलाके, जहां प्रत्येक बरसात के मौसम में जलजमाव लोगों के लिए एक बडी समस्या बनी रहती है, के अशोकनगर में पम्प हाउस के निर्माण को राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है और नगर विकास विभाग के सचिव ने उसे जल्द शुरु किए जाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने गत बुधवार को ग्रामीण पटना के फतुहा के निकट ग्यासपुर में एक पुलिया का उदघाटन किया था. उन्होंने बताया कि फतुहा प्रखंड के विदुपुर गांव को उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है.

सिन्हा ने बताया कि उनकी लगातार कोशिशों के कारण खुसरुपुर रेलवे स्टेशन की लंबाई बढाई गयी और वहां यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का प्रबंध किया गया. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या विकास की दिशा में मेरे प्रयास लोगों के आरोपों का उत्तर नहीं हैं?’’

Next Article

Exit mobile version