इग्नू की परीक्षाएं 1 जून से

संवाददाता, पटना इग्नू की परीक्षाएं एक जून से प्रारंभ हो जायेंगी और 27 जून तक चलेंगी. पटना रिजन में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हंै. इसमें 5 परीक्षा केंद्र पटना शहर में और बाकी पटना के बाहर हैं. पटना रिजन से 19857 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. कुल 3936 कोर्स के लिए आयोजित होने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:06 PM

संवाददाता, पटना इग्नू की परीक्षाएं एक जून से प्रारंभ हो जायेंगी और 27 जून तक चलेंगी. पटना रिजन में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हंै. इसमें 5 परीक्षा केंद्र पटना शहर में और बाकी पटना के बाहर हैं. पटना रिजन से 19857 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. कुल 3936 कोर्स के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में देशभर से करीब 4 लाख 85 हजार छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. इस विवि की ओर से देश भर में 850 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 87 परीक्षा केंद्र जेलों में भी बनाये गयें जिसमें 6154 कैदी भी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त काठमांडू, इथियोपिया, जेद्दाह, ओमान, कुवैत, कतर, मॉरिशस, केन्या आदि देशों में भी सेंटर बनाये गये हैं. छात्र यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से हॉल टिकट अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्रों को अपना आई-कार्ड भी साथ लाना होगा. अगर छात्र वेबसाइट से अपना हॉल टिकट नहीं प्राप्त कर पाते हैं तो वे क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा हॉल में छात्र मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज नहीं ले जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version