रिजल्ट.. (छह पास पोर्ट फोटो:)
लाइफ रिपोर्टर @ पटना साहिल स्टडी सर्कल से बारहवीं सीबीएससी एवं बिहार बोर्ड में 100 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली. वहीं 20 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आया एवं 40 छात्रों को 80 प्रतिशत अंक आये. संस्थान निदेशक डॉ मिथिलेश कुमार ने सभी सफल छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी.वही दसवीं स्कूल […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटना साहिल स्टडी सर्कल से बारहवीं सीबीएससी एवं बिहार बोर्ड में 100 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली. वहीं 20 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आया एवं 40 छात्रों को 80 प्रतिशत अंक आये. संस्थान निदेशक डॉ मिथिलेश कुमार ने सभी सफल छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी.वही दसवीं स्कूल टॉपर को 60 प्रतिशत स्कोलरसीप एवं पटना के 20 टॉपर को नि:शुल्क कोचिंग देने की घोषणा की गयी है. वहीं पूरे बिहार के जिले के टॉपर को 100 प्रतिशत स्कोलरसीप देने का एलान किया गया है. साहिल में मेधावी तथा आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के लिए फीस में विशेष सुविधा देने की व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर निदेशक ने मधेपुरा जिला के प्रथम पांच टॉपर को एवं उदा- किशुनगंज के प्रथम 10 टॉपर को 100 प्रतिशत स्कोलरसीप देने की घोषणा की गयी है.