पटना नगर निगम में नक्शा बनाने का काम शुरू : मीणा

— नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने दी जानकारीसंवाददाता,पटनापटना नगर निगम में भवन,अपार्टमेंट और अन्य तरह के निर्माण के लिए नक्शा बनाने का काम शुरू हो गया है. नक्शा पास करने के लिए वास्तुविद, इंजीनियर, सर्वेयर और ड्राफ्ट्समैन का निबंधन हो चुका है. नक्शे को स्वीकृत करने का काम नगर निगम 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:05 PM

— नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने दी जानकारीसंवाददाता,पटनापटना नगर निगम में भवन,अपार्टमेंट और अन्य तरह के निर्माण के लिए नक्शा बनाने का काम शुरू हो गया है. नक्शा पास करने के लिए वास्तुविद, इंजीनियर, सर्वेयर और ड्राफ्ट्समैन का निबंधन हो चुका है. नक्शे को स्वीकृत करने का काम नगर निगम 30 जून के बाद से करेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि अभी तक पटना नगर निगम में 88 वास्तुविद, 33 सुपरवाइजर, सात स्ट्रक्चरल इंजीनियर,15 इंजीनियर और एक टाउन प्लानर को इस कार्य के लिए निबंधित किया गया है. वास्तुविदों की संख्या में और वृद्धि होगी. पटना नगर निगम के अपर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जितने भी निबंधित वास्तुविद हैं. उनकी सूची पटना नगर निगम की वेबसाइट पर डाल दी गयी है. इनके अलावा किसी भी वास्तुविद, इंजीनियर और छोटे प्लॉट के लिए सर्वेयर व ड्राफ्ट्समैन द्वारा तैयार नक्शा को स्वीकृति नहीं दी जायेगी. ढ़ाई कट्ठे से नीचे के प्लॉट के लिए वास्तुविदों से नक्शा तैयार कराने की आवश्यकता नहीं है,लेकिन शर्त है कि जो मकान बनेगा वह बिल्डिंग बाइलॉज के पैमाने पर होगा. हर नक्शा पास कराने में तीन लोगों का हस्ताक्षर अनिवार्य है. पहला भू-स्वामी,दूसरा वास्तुविद या इंजीनियर या स्ट्रक्चरल इंजीनियर और नगर आयुक्त का हस्ताक्षर शामिल है. वास्तुविदों पर यह जिम्मेवारी है कि नक्शा पास करने के बाद वह भवन बनते समय उसका सुपरविजन करें. अगर नक्शा का पालन नहीं किया जाता है, तो इसकी सूचना नगर आयुक्त को देनी है.

Next Article

Exit mobile version