नव नियुक्त सहायक अभियंताओं का प्रवेशकालीन प्रशिक्षण पांच जून से

नव नियुक्त सहायक अभियंताओं के प्रशिक्षण का बना बैच संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में नवनियुक्त 21 सहायक अभियंताओं का प्रवेशकालीन प्रशिक्षण पांच जून से दो जुलाई तक चलेगा. जल संसाधन विभाग ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं के लिए प्रवेश प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है. बिना प्रवेश प्रशिक्षण के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं क ी सेवा नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:06 PM

नव नियुक्त सहायक अभियंताओं के प्रशिक्षण का बना बैच संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में नवनियुक्त 21 सहायक अभियंताओं का प्रवेशकालीन प्रशिक्षण पांच जून से दो जुलाई तक चलेगा. जल संसाधन विभाग ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं के लिए प्रवेश प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है. बिना प्रवेश प्रशिक्षण के नवनियुक्त सहायक अभियंताओं क ी सेवा नियमित न करने का प्रावधान किया है. जल संसाधन विभाग ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को कई बैच में प्रवेश प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है, ताकि विभाग का काम प्रभावति न हो. इसके पहले विभाग द्वारा एक साथ नवनियुक्त सहायकों को प्रशिक्षण देने का नियम बनाया था. पांच जून से वीरपुर, काडा, गया, औरंगाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान और भागलपुर के 21 सहायक अभियंताओं को प्रवेश प्रशिक्षण दिया जायेगा. जल संसाधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सभी जिलों के मुख्य अभियंताओं को प्रवेश प्रशिक्षण के लिए सहायक अभियंताओं को 27 दिनों के लिए विरमित करने को कहा गया है. यही नहीं, प्रवेश प्रशिक्षण लेने वाले सहायक अभियंताओं को भी चेतावनी दी गयी है कि यदि वे विलंब से आयेंगे, तो उन्हें प्रशिक्षण नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version