वामदलों की एकता से ही मिलेगा फासीवाद के खतरे को जवाब : अमरजीत कौर

फासीवाद के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाये फासीवाद पर विजय की 70 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में जुटे वामपंथी संवाददाता, पटना वाम दलों की एकता फासीवादी ताकतों को करारा जवाब देगी. उक्त बातें शुक्रवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने कही. वह शुक्रवार को आइएमए हॉल में फासीवाद पर विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:06 PM

फासीवाद के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाये फासीवाद पर विजय की 70 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में जुटे वामपंथी संवाददाता, पटना वाम दलों की एकता फासीवादी ताकतों को करारा जवाब देगी. उक्त बातें शुक्रवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने कही. वह शुक्रवार को आइएमए हॉल में फासीवाद पर विजय की 70 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर फांसीवादी ताकतें सिर उठा रही हैं, उन्हें शिकस्त देने के लिए वामपंथी दलों व संगठनों को एक होना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फासीवाद विरोधी व्यापक जन गोलबंदी का आधार बनेगा. इस आधार पर जिला, प्रखंड और गांवों में वाम एकता मजबूत होगी. उन्होंने सभी वाम दलों से फासीवाद के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने की अपील की. भाकपा के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में पार्टी के पूर्व सचिव बद्री नारायण लाल, माकपा नेता विजय कांत ठाकुर, फारबर्ड ब्लॉक के नृपेन कृष्ण महतो, भाकपा- माले के नंद किशोर प्रसाद, प्रगतिशील लेखक संघ के डा. खगेंद्र ठाकुर, पत्रकार राजेंद्र राजन, निवेदिता, केदार दास, एसके गांगुली, योगेश शर्मा, डा. शकील अली और मो. जब्बार आलम ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version