शिक्षकों की समस्याओं को सुना, दिया आश्वासन
पटना. बिहार राज्य अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से 390 कोटि के गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के अधिग्रहण का आदेश निर्गत कर उनमें कार्यरत शिक्षकों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान करने की मांगों को लेकर धरना दूसरे भी शुक्रवार को जारी रहा. आर ब्लॉक चौराहा पर शिक्षा मंत्री के समक्ष अनिश्चितकालीन […]
पटना. बिहार राज्य अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से 390 कोटि के गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के अधिग्रहण का आदेश निर्गत कर उनमें कार्यरत शिक्षकों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान करने की मांगों को लेकर धरना दूसरे भी शुक्रवार को जारी रहा. आर ब्लॉक चौराहा पर शिक्षा मंत्री के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंचे सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना. उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि शिक्षकों की मांगे जायज है. इसे सरकार तक पहुंचा कर उचित न्याय दिलाया जायेगा. संघ के महामंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विभाग आश्वासन दिये जाने के बावजूद अब तक विद्यालयों का अधिग्रहण नहीं किया गया है.ऐसे में मांगों की पूर्ति तक आंदोलन जारी रखा जायेगा.