देश के 12 हेरिटेज शहरों में गया व बोधगया शामिल
पटना . प्राकृतिक,ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर के देश के 12 शहरों में बिहार के गया और बोधगया को भी शामिल किया गया है. केंद्र सरकार ने ऐसे हेरिटेज शहरों के न सिर्फ कुछ इमारतों का ही संरक्षण करने का निर्णय लिया है बल्कि पूरे शहर को योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने, मूलभूत सुविधाओं का विकास […]
पटना . प्राकृतिक,ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर के देश के 12 शहरों में बिहार के गया और बोधगया को भी शामिल किया गया है. केंद्र सरकार ने ऐसे हेरिटेज शहरों के न सिर्फ कुछ इमारतों का ही संरक्षण करने का निर्णय लिया है बल्कि पूरे शहर को योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने, मूलभूत सुविधाओं का विकास करने, समुदाय के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनकी आय में वृद्धि करने, रोजगार पैदा करने के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारा जाना है. यह योजना पूर्ण रूप से केंद्र प्रायोजित योजना है जिसके लिए सौ फीसदी राशि केंद्र सरकार वहन करेगी. बिहार में इस योजना को अमली रूप देने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दी है.