स्वच्छ भारत मिशन के लिए बनी कमेटी
पटना . स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाइ पावर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी राज्य स्तर पर मिशन के प्रबंधन के लिए जिम्मेवार होगी. समिति योजना तैयार करने, अनुमोदन, अंतर विभागीय समन्वय, अनुश्रवण और मूल्यांकन के लिए जिम्मेवार होगी. कमेटी में नगर विकास एवं […]
पटना . स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाइ पावर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी राज्य स्तर पर मिशन के प्रबंधन के लिए जिम्मेवार होगी. समिति योजना तैयार करने, अनुमोदन, अंतर विभागीय समन्वय, अनुश्रवण और मूल्यांकन के लिए जिम्मेवार होगी. कमेटी में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है जबकि पीएचइडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, योजना एवं विकास विभाग, वित्त विभाग, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के अलावा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधि और अध्यक्ष द्वारा नामित इस क्षेत्र में कार्य करनेवाले दो उत्कृष्ठ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस कमेटी का सदस्य बनया गया है.