देश में मनु संहिता लाना चाह रही मोदी सरकार:रजक

सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे प्रधानमंत्रीसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि आइआइटी मद्रास मेंे एक छात्र फोरम को प्रतिबंधित किया जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में मनु स्मृति संहिता लाने का प्रयास कर रही है. देश में आपातकाल की परिस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 11:06 PM

सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे प्रधानमंत्रीसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि आइआइटी मद्रास मेंे एक छात्र फोरम को प्रतिबंधित किया जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में मनु स्मृति संहिता लाने का प्रयास कर रही है. देश में आपातकाल की परिस्थिति पुन: स्थापित करने की साजिश रची जा रही है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं उधोग मंत्री रजक ने कहा है कि आइआइटी के छात्रों को लोकतांत्रित व्यवस्था के तहत अपनी बात कहने का मौका तक नही दिया गया. उन्होंने कहा कि दलित छात्रों की आवाज को केंद्र सरकार तानाशाही से दबाना चाह रही है. छात्रों के संगठन पर प्रतिबंध लगाना लोकतंत्र पर गहरा प्रहार है. इसके लिए प्रधानमंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने मानव संसाधन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version