बिप्रसे के अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
संवाददाता, पटना नगर निगम में बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगा कर काम किया. अधिकारियों का कहना है कि बिप्रसे के 36 वीं से 42 वीं बैच को प्रोमोशन नहीं दिया जा रहा है, इसी के विरोध में यह विरोध दर्ज कराया जा रहा है. निगम में कुल आठ […]
संवाददाता, पटना नगर निगम में बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगा कर काम किया. अधिकारियों का कहना है कि बिप्रसे के 36 वीं से 42 वीं बैच को प्रोमोशन नहीं दिया जा रहा है, इसी के विरोध में यह विरोध दर्ज कराया जा रहा है. निगम में कुल आठ अधिकारी इसमें सम्मिलित हुए. अधिकारियों ने बताया कि सरकार को जल्द इस संबंध में फैसला लेना चाहिए नहीं तो भविष्य में हम और बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. —–लोगों को जागरूक कर रहा जागरूकता रथ पटना . वार्र्ड 22 में आम लोगों को सफाई, बिजली समस्या, महिला सशक्तीकरण के संबंध में जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ ने काम करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मेयर अफजल इमाम,डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा और डॉ डीके श्रीवास्तव ने इसकी शुरुआत की थी. वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार ने बताया कि वार्ड के सभी मुहल्ले में घूमेगा. — निगम के सीए प्रमोद सिंह बनेंगे सिक्किम विवि फाइनेंस अधिकारी पटना . नगर निगम के सीए प्रमोद कुमार सिंह सिक्किम विवि में बतौर फाइनेंस अधिकारी नियुक्त होने जा रहे हैं. सिक्किम विवि के वाइस चांसलर ने पत्र लिख कर सूचित किया है कि उन्हें सलेक्शन कमेटी की सिफारिश और चयन समिति की स्वीकृति पर चयन किया गया है. उन्हें पांच वर्षों के लिए इस पद पर चयनित किया गया है. वह पांच जून को सिक्किम विवि में ज्वाइन करेंगे.