हार्डवेयर दुकान में तोड़-फोड़, दुकानदार से मारपीट कर छीने 25 हजार,असंपा

-एयरपोर्ट थाने के राजाबाजार में स्थित है दुकान -पुलिस पर कार्रवाई न करने का दुकानदार ने लगाया आरोप संवाददाता, पटनाएयरपोर्ट थाने के राजाबाजार में मंगल मार्केट के समीप स्थित हार्डवेयर दुकान के अंदर घुस कर असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की और दुकानदार प्रिंस कुमार (राजाबाजार निवासी) से गल्ला में रखे 25 हजार छीन लिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 11:06 PM

-एयरपोर्ट थाने के राजाबाजार में स्थित है दुकान -पुलिस पर कार्रवाई न करने का दुकानदार ने लगाया आरोप संवाददाता, पटनाएयरपोर्ट थाने के राजाबाजार में मंगल मार्केट के समीप स्थित हार्डवेयर दुकान के अंदर घुस कर असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की और दुकानदार प्रिंस कुमार (राजाबाजार निवासी) से गल्ला में रखे 25 हजार छीन लिया. घटना को करीब दो दर्जन की संख्या में रहे युवकों ने अंजाम दिया और फरार होने में सफल रहे. दुकानदार ने घटना की जानकारी एयरपोर्ट पुलिस को दी और बगल के अंडा दुकानदार अनवर मल्लिक के भतीजा नौशाद मल्लिक को आरोपित बनाया है. दुकानदार के भाई व बीएमपी में कार्यरत दीपक का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दीपक ने बताया कि शुक्रवार को शाम में नौशाद मल्लिक अपने साथियों के साथ जबरन दुकान में प्रवेश कर गया और प्रिंस के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं दुकान में तोड़-फोड़ करने के साथ ही 25 हजार रुपया भी छीन लिया. इधर इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त था. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि इस तरह की लिखित शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version