सच्‍चाई सामने आने से सरकार तिलमिलायी : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार सरकार को सच का आईना दिखाया है. इससे बिहार सरकार तिलमिला गयी है, क्योंकि उसमें सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है. अगर प्रदेश की सड़क परियोजनाएं 2005 और 2010-11 से लंबित हैं तो राज्य सरकार को बताना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 6:09 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार सरकार को सच का आईना दिखाया है. इससे बिहार सरकार तिलमिला गयी है, क्योंकि उसमें सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है. अगर प्रदेश की सड़क परियोजनाएं 2005 और 2010-11 से लंबित हैं तो राज्य सरकार को बताना चाहिए कि उस समय केंद्र में किसकी सरकार थी और यहां सोनिया-लालू से गलबहियां कर सरकार चलानेवालों ने उसे पूरा क्यों नहीं कराया?
क्या राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण नहीं करने और तुनुकमिजाजी में पत्थर खनन पर रोक के कारण स्टोनचिप्स संकट से एनएच सहित अन्य परियोजनाओं का काम बाधित नहीं रहा है? एनएच को लेकर केंद्र का विरोध कर रही राज्य सरकार बताएं कि क्या यह सच नहीं है कि जमीन का अधिग्रहण नहीं होने से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेने का काम अधूरा और बड़हिया बाइपास का काम शुरू नहीं हो पाया है? नाबार्ड ने लोन स्वीकृत किया नहीं और अगुवानी घाट पुल का शिलान्यास कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version