गवाही देकर लौट रहे चाचा-भतीजा पर हमला
दानापुर : शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) शशि भूषण प्रसाद सिंह की कोर्ट में दोहरे हत्याकांड में गवाही देकर घर लौट रहे गवाहों उदय कुमार व उसके भतीजे जितेंद्र कुमार पर प्रखंड कार्यालय परिसर में पिस्तौल से लैस 10-12 लोगों ने जानलेवा हमला किया. इस संबंध में उदय कुमार ने […]
दानापुर : शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) शशि भूषण प्रसाद सिंह की कोर्ट में दोहरे हत्याकांड में गवाही देकर घर लौट रहे गवाहों उदय कुमार व उसके भतीजे जितेंद्र कुमार पर प्रखंड कार्यालय परिसर में पिस्तौल से लैस 10-12 लोगों ने जानलेवा हमला किया. इस संबंध में उदय कुमार ने स्थानीय थाना में दलदली रोड निवासी संदीप कुमार व सुल्तानपुर निवासी झगरु राय समेत 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है़
उदय ने बताया कि छह नवंबर, 2013 को रात्रि में दलदली रोड के पास उसके भतीजे राकेश कुमार व उसके दोस्त राहुल कुमार उर्फ कल्लू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ इस दोहरे हत्याकांड में दलदली रोड निवासी रंजीत उर्फ कलिया, सतीश कुमार, अजीत व संदीप समेत 15 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था़ कोर्ट में गवाह देकर अपने भतीजे के साथ शाह टोली घर जा रहा था कि जानलेवा हमला किया गया.
उसने बताया कि गत सात फरवरी उसके भाई शंभु राय पर भी जानलेवा हमला किया गया था़ थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़