मनेर में उर्स मुबारक शुरू

मनेर : सूफी संत हजरत मखदुम शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व हजरत मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह का 746 वां सलाना उर्स मुबारक शुक्रवार को मनेर खानकाह के परिसर में फतेहा-ए-सेहमनी के साथ शुरू हो गया. फतेहा के बाद मजलिसे-ए-शमा (सुफियाना कव्वाली) ‘मेरे मखदुम याहिया मनेरी कर दे करम’, ‘तू बड़े घरे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:05 AM
मनेर : सूफी संत हजरत मखदुम शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व हजरत मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह का 746 वां सलाना उर्स मुबारक शुक्रवार को मनेर खानकाह के परिसर में फतेहा-ए-सेहमनी के साथ शुरू हो गया.
फतेहा के बाद मजलिसे-ए-शमा (सुफियाना कव्वाली) ‘मेरे मखदुम याहिया मनेरी कर दे करम’, ‘तू बड़े घरे का लाल है, बस तेरे एक नजर का कमाल है’ आदि के बोल से पूरा महफिल झूम उठा. उर्स मुबारक के शुरू होते ही अकीदतमंदों की भीड़ मनेर खानकाह एवं मनेर दरगाह पर की ओर चल पड़ी. पश्चिम बंगाल के हाजी अब्दुल रशीद ने बताया कि वे पिछले चालीस वर्षो से मनेर शरीफ आ रहे हैं.
नैनीताल के मो शमीम अनवर ने बताया कि वे पांच वर्षो से मनेर के उर्स में आ रहे हैं और बाबा के दर से खाली नहीं गये हैं. उर्स मुबारक पर तकसीम लंगर में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इधर, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर जगह पर पुलिस बल तैनाती की गयी है. मनेर खानकाह के गद्दीनशीन सैयद शाह तारिक ऐनायतुल्ला फिरदोशी ने बताया कि जियारत के लिए आये अकीदतमंदों को परेशानी नहीं होगी. जियारत में मो साहब व मखदुम साहब से जुड़ी सामाग्रियों की जियारत करायी जायेगी.
31 मई को मनेर डाकबंगला के पास पर्यटन विभाग की ओर से सूफी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें कव्वाल हाजी असलम साबरी सूफियाना कव्वाली से चार चांद लगायेंगे. इधर, मनेर दरगाह को रंग- बिरंगीं लाइट से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version