नियोजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी डिटेल मांगा गया
पटना : नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए प्रत्येक जिलों के डीपीओ स्थापना द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के अलावा नियोजन वर्ष व इकाई की भी जानकारी मांगी गयी है. इसके लिए विशेष रूप से शिक्षकों से प्रमाणपत्रों की मांग […]
पटना : नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए प्रत्येक जिलों के डीपीओ स्थापना द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के अलावा नियोजन वर्ष व इकाई की भी जानकारी मांगी गयी है. इसके लिए विशेष रूप से शिक्षकों से प्रमाणपत्रों की मांग की गयी है.
जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डीपीओ द्वारा प्रतिदिन का रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. इस कार्य में लगे जिला शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
शिक्षकों द्वारा मंगाये सभी प्रमाणपत्रों को संबंधित संस्थानों में जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, दूसरे राज्यों के प्रमाणपत्रों को अलग-अलग फाइलिंग कर उसे जांच कमेटी को सौंपी जा रही है. शिक्षकों के नियोजन संबंधी पूरी जानकारी भी दर्ज की जा रही है. शिक्षकों के अलग-अलग स्कूलों में योगदान करने की तिथि व नियोजन इकाई की भी जानकारी दर्ज की जा रही है. इसके लिए शिक्षकों से पूरा ब्योरा मांगा जा रहा है.
वहीं, काम पर लगे कर्मियों ने बताया कि जांच प्रक्रिया तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं. सभी बीइओ को इसके लिए खास रूप से लगाया गया है. प्रत्येक प्रखंड के बीइओ द्वारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करायी जा रही है.
टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों का अनशन खत्म
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से संपूर्ण नियोजन व शेष बचे अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर जारी दो दिवसीय धरना अनशन शुक्रवार को सीएम से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया.
संघ के संरक्षक मरकडेय पाठक ने बताया कि सीएम के निजी सचिव से हुई वार्ता के बाद अनशन समाप्त कर लिया गया है. वहीं, बिहार राज्य अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से 390 कोटि के गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान करने की मांगों को लेकर धरना शुक्रवार को जारी रहा. धरना स्थल पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना.