रेलवे स्टेशन पर बनेगा वीआइपी लाउंज, 50 करोड़ मंजूर

जीआरपी और आरएमएस कार्यालय को तोड़ वहां बनेगा वीआइपी लाउंज पटना : पटना जंकशन को देश का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन बनाने के लिए उसके विकास व विस्तार पर पचास करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पहले राउंड में पटना जंकशन के जीआरपी व आरएमएस कार्यालय को तोड़ कर दूसरे जगह शिफ्ट किया जायेगा और वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:07 AM
जीआरपी और आरएमएस कार्यालय को तोड़ वहां बनेगा वीआइपी लाउंज
पटना : पटना जंकशन को देश का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन बनाने के लिए उसके विकास व विस्तार पर पचास करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पहले राउंड में पटना जंकशन के जीआरपी व आरएमएस कार्यालय को तोड़ कर दूसरे जगह शिफ्ट किया जायेगा और वहां वीआइपी लाउंज बनाया जायेगा.
इसके अलावा जंकशन पर प्रीमियम पार्किग व थ्री स्टार होटल भी बनाये जायेंगे, जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पटना जंकशन को देश का बेस्ट स्टेशन बनाने के साथ ही दानापुर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके विकास पर भी करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, वीआइपी लाउंज में यात्रियों के लिए वाइ-फाइ, टेलीविजन आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पीपीडी मोड पर बननेवाले इस वीआइपी लाउंज में समस्त अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी. लाउंज 150 से 500 वर्ग मीटर तक बनाये जायेंगे.
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आरएमएस व जीआरपी के स्थान को तोड़ 336 वर्ग मीटर स्थान पर इसे बनाया जायेगा.
चेन्नई की तरह होगा करबिगहिया का इंट्री गेट
जंकशन के करबिगहिया प्रवेश द्वार को चेन्नई रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने और वहां पर टैक्सी स्टैंड का प्रस्ताव योजना में शामिल करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया हैं.
इतना ही नहीं स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर आधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, चार व छह का विस्तार तथा प्लेटफॉर्म दो एवं तीन का नवीनीकरण किया जायेगा. प्लेटफॉर्म नंबर छह पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
नये रिटायरिंग रूम का उद्घाटन तीन को
पटना : रेल उपभोक्ता पखवारा के तीसरे दिन जीएम एके मित्तल ने पटना जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि नये रिटायरिंग रूम का उद्घाटन तीन जून को होगा. रेल मंत्री के आने की संभावना है.
इधर, मंडल के उप मुख्य परिचालन अधिकारी विभूति कुमार ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म व ट्रैक पर गंदगी देख सफाई इंस्पेक्टर को कड़ी हिदायत दी. लिट्टी चोखा स्टॉल के संचालक को शुद्ध लिट्टी देने का निर्देश दिया. स्टेशन मैनेजर राजू को समय पर ट्रेन खोलने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version