राजद-जदयू 17 साल का दें हिसाब
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि भाजपा ने एक साल में हुए काम गिनाया. अब राजद और जदयू 17 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता को दे. उन्होंने कहा कि ये तीनों पार्टियां भाजपा से केंद्र सरकार के एक साल का हिसाब मांग रही थी. बिहार […]
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि भाजपा ने एक साल में हुए काम गिनाया. अब राजद और जदयू 17 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता को दे. उन्होंने कहा कि ये तीनों पार्टियां भाजपा से केंद्र सरकार के एक साल का हिसाब मांग रही थी.
बिहार समेत पूरा देश नमो की सरकार के एक साल के काम की सराहना कर रहा है. यादव ने कहा कि धान खरीद मद में किसानों का 343 करोड़ रुपये बकाया है. विकास योजनाओं का हाल यह है कि करोड़ों का फंड बेकार हो गया, लेकिन विधायकों की 637 योजनाएं आधी-अधूरी रह गयीं. मुख्यमंत्री के नाम से चलने वाली विकास योजनाएं भी खस्ताहाल हैं.
राजद-जदयू के लोग सिर्फ सरकार चलाने की माथापच्ची में लगे हैं. यादव ने कहा कि बिहार में आठ साल के एनडीए शासन में बेहतर काम का ट्रैक रिकार्ड है. केंद्र सरकार की एक साल की अवधि में ही अनेक विकास और जनहित के कदमों की उपलब्धियां हैं.