बैंक से पैसा निकालने में छूट रहा पसीना
संवाददाता, बैकुंठपुर कैसे होगी बिटिया की शादी, किसी को तिलक देना है, तो किसी को बरात के लिए सामान की खरीदारी करनी है. अपना ही जमा पैसा निकालने में लोगों को पसीना छूट रहा है. लोग बैंक में पैसा जमा कर पछता रहे हैं. यह हाल है दिघवा दुबौली बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक का, […]
संवाददाता, बैकुंठपुर कैसे होगी बिटिया की शादी, किसी को तिलक देना है, तो किसी को बरात के लिए सामान की खरीदारी करनी है. अपना ही जमा पैसा निकालने में लोगों को पसीना छूट रहा है. लोग बैंक में पैसा जमा कर पछता रहे हैं. यह हाल है दिघवा दुबौली बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक का, जहां भुगतान लेना कठिन हो गया है. यदि किसी ग्राहक ने रुपये जमा किया, तब भुगतान हो रहा है. पांच से 10 हजार रुपये दिन भर रहने के बाद लोगों को मिल रहा है. ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक लौट रहे हैं. यह स्थिति विगत एक सप्ताह से बनी हुई है. प्रतिदिन बैंक में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी रहती है. यहां बता दें कि बैंक को प्रतिदिन भुगतान के लिए 70 लाख रुपये की आवश्यकता है, लेकिन यहां कैश आ ही नहीं रहा है. इस स्थिति से लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक आरके रंजन ने कहा कि राशि के अभाव के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. राशि की मांग की गयी है. मिलते ही भुगतान की स्थिति ठीक हो जायेगी.