बिहटा के किसानों ने किया डीएम का सम्मान

-फोटो मेल पर- संवाददाता, पटना बिहटा के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को फूल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. किसानों ने कहा कि डीएम की सकारात्मक पहल से किसानों को काफी फायदा पहुंचा है. डीएम की तत्परता से किसान देवनंदन राय को समय पर इलाज सुलभ हुआ, जिससे उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

-फोटो मेल पर- संवाददाता, पटना बिहटा के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को फूल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. किसानों ने कहा कि डीएम की सकारात्मक पहल से किसानों को काफी फायदा पहुंचा है. डीएम की तत्परता से किसान देवनंदन राय को समय पर इलाज सुलभ हुआ, जिससे उनकी जान बची. बिहटा में यह पहली बार है कि जब ना गोली चली ना ही लाठी और डीएम की सकारात्मक पहल के बाद किसानों को हक दिलाने की दिशा में कार्र्रवाई हुई और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को समाप्त कराया गया. डीएम ने भी किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्वस्थ और अच्छी परंपरा की शुरुआत है. हमें किसानों से सहयोग की अपेक्षा है, हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि प्रशासन की ओर से सदैव मदद मिलेगी. किसानों ने डीपीआरओ रविभूषण सहाय को भी शॉल और फूल भेंट किया. प्रतिनिधिमंडल में दौलतपुर दयालपुर के राजू कुमार, दिलावरपुर के मनोज कुमार, डुमरी के राणू कुमार, किशुनपुर के धनंजय कुमार, अम्हारा के अमित रजित और दिलावरपुर के मुकेश कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version