तोची रैना आज देंगे प्रस्तुति
पटना. कबीरा मान जा (फिल्म – ये जवानी है दीवानी), गल मीठी मीठी बोल.. जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक तोचि रैना ने भूकंप पीडि़तों के लिए एक गाना बनाया है ‘रूह-कंब्दी’. इस गाने से होने वाली कमाई भूकंप पीडि़तों को जा रही है. इसी की प्रस्तुति के लिए 31 […]
पटना. कबीरा मान जा (फिल्म – ये जवानी है दीवानी), गल मीठी मीठी बोल.. जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक तोचि रैना ने भूकंप पीडि़तों के लिए एक गाना बनाया है ‘रूह-कंब्दी’. इस गाने से होने वाली कमाई भूकंप पीडि़तों को जा रही है. इसी की प्रस्तुति के लिए 31 मई को शाम 6 बजे सम्पतचक स्थित वॉटर पार्क में पैराडाइज इवेंट्स द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यहां तोचि रैना के साथ गाने के डायरेक्चर अभिषेक कुमार भी प्रस्तुति देंगे.