profilePicture

तंबाकू छोड़ने की दिलाई गयी शपथ

तंबाकू छोड़ने के लिए किया अवेयरतंबाकू निषेद्य दिवस के पूर्व संध्या पर किया गया आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना’सर, तंबाकू को छोड़ दीजिए ना, जब पीने में कोई शर्म नहीं तो छोड़ने में कैसी शर्म?’, ‘भाई साहब आप भी तंबाकू छोड़ दीजिये’. कारगिल चौक पर ‘विश्व तंबाकू दिवस’ के पूर्व संध्या पर लायंस क्लब के सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

तंबाकू छोड़ने के लिए किया अवेयरतंबाकू निषेद्य दिवस के पूर्व संध्या पर किया गया आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना’सर, तंबाकू को छोड़ दीजिए ना, जब पीने में कोई शर्म नहीं तो छोड़ने में कैसी शर्म?’, ‘भाई साहब आप भी तंबाकू छोड़ दीजिये’. कारगिल चौक पर ‘विश्व तंबाकू दिवस’ के पूर्व संध्या पर लायंस क्लब के सदस्यों ने तंबाकू के प्रयोग करने से सचेत करते हुए आम लोगों से यह बातें कही. उन्होंने कहा कि तंबाकू हर रुप में हानिकारक होता है. यह शरीर को केवल हानि ही देता है. इसे जितनी जल्दी छोड़ा जायेगा. उतनी जल्दी शरीर को लाभ मिलेगा. बांटे गये पंपलेट, सौंफइस मौके पर क्लब के सदस्यों के द्वारा लोगों में जागरूकता के लिए संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले पंपलेट व आदत को बदलने के लिए सौंफ और मिश्री के पैकेट को भी बांटा गया. साथ ही तंबाकु के अवगुणों से अवेयर होने के बाद ‘क्विट तंबाकू’ का प्रण करने वालों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. इस मौके पर क्लब के वरीय अधिकारियों ने मौजूद होकर मार्गदर्शन भी किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ला.श्वेता सिन्हा, ला. मनीषा बनेटिया, ला.सुमन कुमारी, ला.अनीता अग्रवाल, ला. अनिल कुमार सिन्हा के साथ कई और सदस्यों ने सहयोग दिया. क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version