पटना जिला में वोकेशनल कोर्सों में टॉप टेन पोजीशन में भी बेटियां आगे

संवाददाता, पटना ऑर्ट्स के रिजल्ट के साथ पल्स टू सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्सों का रिजल्ट में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. पटना जिला के टॉप टेन में स्थान बनाने वाले में आठ लड़कियां रही. इसमें बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल की फूड प्रोसेसिंग की सुनैना कुमारी 805 अंक ला कर पटना के टॉप टेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:05 PM

संवाददाता, पटना ऑर्ट्स के रिजल्ट के साथ पल्स टू सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्सों का रिजल्ट में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. पटना जिला के टॉप टेन में स्थान बनाने वाले में आठ लड़कियां रही. इसमें बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल की फूड प्रोसेसिंग की सुनैना कुमारी 805 अंक ला कर पटना के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. वहीं, दूसरे स्थान पर शास्त्री नगर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा पिंकी कुमारी, तो तृतीय स्थान पर मोकामा के एसकेएम प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा चंदा कुमारी का रहा. टॉप टेन वोकेशनल छात्र-छात्राओं की सूचीस्टूडेंट अंक स्कूल का नाम सुनैना कुमारी805बांकी पुर गर्ल्स हाई स्कूलपिंकी कुमारी 766गर्ल्स हाई स्कूल शास्त्रीनगरचंदा कुमारी740एसकेएम हाई स्कूल , मोकामाजया भारती732बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूलसीमा कुमारी729गर्ल्स हाई स्कूल शास्त्रीनगरआमिर नाजिर अंसारी 722पटना कॉलेजिएटसंगीता कुमारी717एसजीडीपाटलिपुत्रा इंटर स्कूल कदमकुआंसुशील कुमार 716पटना कॉलेजिएटनिभा कुमारी713गवर्नमेंट हाईस्कूल पटना सिटीनिशी कुमारी713गवर्नमेंट हाई स्कूल पटना सिटीमनीष कुमार राय712पटना कॉलेजिएट

Next Article

Exit mobile version