वरीय नागरिकों के लिए बने विशेष कमेटी
पटना: बिहार मानवाधिकार आयोग ने वरीय नागरिकों के कल्याण के लिए जिला स्तरीय विशेष कमेटी गठित करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है. साथ ही 15 अक्तूबर को इस संबंध में की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मांगी है. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजित पुनहानी को दिये निर्देश में आयोग के सदस्य […]
पटना: बिहार मानवाधिकार आयोग ने वरीय नागरिकों के कल्याण के लिए जिला स्तरीय विशेष कमेटी गठित करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है. साथ ही 15 अक्तूबर को इस संबंध में की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मांगी है.
समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजित पुनहानी को दिये निर्देश में आयोग के सदस्य व पूर्व डीजीपी नीलमणि ने कहा कि वरीय नागरिकों से संबंधित समस्याओं को सुनने व उनके कल्याण के कार्यो को क्रियान्वित करने के लिए जिला स्तर पर कमेटी का अविलंब गठन करे.
साथ ही, कमेटी के माध्यम से ओल्ड एज होम, वरीय नागरिकों के लिए चलाये जा रहे विशेष कार्यक्रम, योजनाओं व पुनर्वास इत्यादि के कार्यो सहित दूसरी एजेंसियों से समन्वय करने इत्यादि का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें.आयोग ने वरीय नागरिकों के लिए बनाये गये कानून के तहत जिला स्तरीय वेलफेयर कमेटी के गठन को लेकर ठोस कार्रवाई करने को कहा है. पुन: 15 अक्तूबर को इस मामले पर आयोग सुनवाई करेगा.