बिहार सरकार की लापरवाही के कारण नहीं मिल रहा गरीबों को अनाज : अरुण सिन्हा
त्रबिहार सरकार की लापरवाही के कारण नहीं मिल रहा गरीबों को अनाज : अरुण : पटना. बिहार सरकार की लापरवाही के कारण एक करोड़ से भी अधिक गरीबों को दो रुपये किलो की दर से गेहूं और तीन रुपये किलो की दर से चीनी नहीं मिल रही है. सरकार पर उक्त आरोप शनिवार को विधान […]
त्रबिहार सरकार की लापरवाही के कारण नहीं मिल रहा गरीबों को अनाज : अरुण : पटना. बिहार सरकार की लापरवाही के कारण एक करोड़ से भी अधिक गरीबों को दो रुपये किलो की दर से गेहूं और तीन रुपये किलो की दर से चीनी नहीं मिल रही है. सरकार पर उक्त आरोप शनिवार को विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि 2011 की जनगणना के आधार पर गरीबों की खोज शुरू हुई, किंतु तीन वर्षों में राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ से अधिक गरीबों की पहचान नहीं की गयी. राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आठ करोड़, 71 लाख लोगों को राशन मिलना था, किंतु बिहार सरकार अब-तक सात करोड़, 80 लाख लोगों की ही सूची केंद्र को सौंप पायी है.